एक ओर किसान अपने फ़सलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर उनका अनाज मंडियों में सड़ रहा हैं. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के दमोह मंडी की है जहां सरकारी सिस्टम किसानों के लिए मुसीबत बन रहा है. सरकार ने समर्थन मूल्य पर ख़रीदी के लिए जो केंद्र खोले हैं, वहां बारिश में भीगकर हज़ारों क्विंटल चना बरबाद हो रहा है. बदइंतज़ामी का आलम ये है कि हज़ारों क्विंटल चना खुले आसमान के नीचे पड़ा है. भीगने के बाद अब चना इस लायक भी नहीं बचा है कि उन्हें सुखा कर इस्तेमाल में लाया जाए