केंद्र सरकार ने अगले पांच सालों में अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए 102 लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही है. यह जानकारी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी. उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में देश के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में यह निवेश किया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि ऐसी परियोजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा. यह परियोजनाएं सिंचाई, स्वास्थ, बिजली, परिवहन, रेलवे जैसे क्षेत्र से जुड़ी हुई होंगी.