कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने सवाल किया कि प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा क्यों हटाई गई. सबको पता है कि सबसे ज्यादा खतरा गांधी परिवार को रहता है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बाद किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने एसपीजी सुरक्षा हटाकर सही नहीं किया. सरकार कां बंगला वापिस लेने का फैसला सही नहीं है. सरकार को प्रियंका की एसपीजी सुरक्षा पर पुनर्विचार करना चाहिए.