जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. कॉरपोरेट सेक्टर को उन्होंने बड़ी राहत दी. उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है. अब कॉरपोरेट टैक्स की दर 30 फीसदी से 22 फीसदी हो गई है. अब कंपनियों पर सरचार्ज और सेस के साथ कॉरपोरेट टैक्स 25.17 फीसदी होगा. निर्माण क्षेत्र में निवेश पर टैक्स 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है. मैन्यूफैक्चरिंग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.