Goregaon Fire: इमारत में रह रहे लोगों ने बताई आग लगने की 'असली वजह' 

  • 5:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2023
गोरेगांव पश्चिम में जय भवानी SRA बिल्डिंग में रात में आग लग गई थी. आग में झुलसे परिवार बलवंत मुरलीधर ने किसी तरह अपनी और अपने बच्चे की जान बचाई. बलवंत ने आरोप लगाया कि इसके लिए बिल्डर और प्रशासन जिम्मेदार रहें हैं. पूर्व मंत्री और  स्थानीय बीजेपी महिला विधायक विद्या ठाकुर और बीजेपी उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.