इंटरनेट पर कोई भी जानकारी चाहिए तो सिर्फ आपको बोलना होगा, इस तरह की वॉयस सर्च सुविधा अब हिंदी वालों को भी जल्द मिलने वाली है। इससे पहले अभी तक गूगल पर यह सुविधा इंग्लिश में ही थी। दरअसल एनडीटीवी की साझेदारी से लांच हुए इस नए वॉयस सर्च में गूगल ने कई क्रांतिकारी सुधार किए हैं और इसे खासतौर पर वैसे लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने कामकाज में सिर्फ हिंदी का इस्तेमाल करते हैं।