Google I/O 2024: गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस 'गूगल I/O 2024' इवेंट कल आयोजित हुआ. गूगल ने इस साल इस इवेंट में कोई भी नया डिवाइस लॉन्च नहीं किया. कंपनी का मुख्य फोकस AI फीचर्स पर रहा। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने इवेंट की शुरुआत की। उन्होंने कहा, 'जेमिनी 1.5 प्रो को अब ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स और कंज्यूमर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है. इसके साथ ही गूगल ने AI Powered सर्च, ऑन-डिवाइस AI, रियल-टाइम स्कैम प्रोटेक्शन और AI वीडियो मॉडल - VEO समेत कई फीचर्स पेश किए. Technical Guruji से जानिए.