मुंबई एयरपोर्ट पर कॉफी फ्लास्क से निकला सोना

  • 1:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2021
मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स के अधिकारियों ने केन्याई यात्रियों के एक समूह से 1.52 करोड़ रुपये मूल्य का 3.8 किलो सोना जब्त किया. यह सोना सलाखों, तारों और पाउडर के रूप में कॉफी फ्लास्क, इनरवियर के अस्तर और जूते में छुपाया गया था.