Goa Night Club Fire: गोवा के नाइट क्लब में आग कैसे लगी? 23 मौतों का जिम्मेदार कौन ? | BREAKING NEWS Goa Night Club Fire: गोवा के एक नाइट क्लब में देर रात बड़ा हादसा हो गया. अरपोरा गांव के एक नाइटक्लब में रात 1 बजे के करीब भीषण आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं. इनमें कुछ पर्यटक भी शामिल हैं. मरने वालों में ज्यादातर क्लब बर्च बाय रोमियो लेन के कर्मचारी हैं, जो वहां काम कर रहे थे. वहीं 50 घायलों को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आग की वजह सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रही है. लेकिन ज्यादातर मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं.