12 साल की लड़की ने 62.5 घंटों में 6000 मीटर से ऊपर 3 चोटियों पर चढ़कर बनाया रिकॉर्ड | Read

  • 7:31
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2023

गोवा के 12 वर्षीय पर्वतारोही गुंजन पंकज प्रभु नार्वेकर ने केवल 62.5 घंटों में लद्दाख क्षेत्र की मार्खा घाटी में 6000 मीटर से ऊपर तीन चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया. इस सराहनीय उपलब्धि को हासिल करने के बाद गुंजन का लक्ष्य अब माउंट एवरेस्ट है.

संबंधित वीडियो