गुड मॉर्निंग इंडिया : केरल नाव हादसे में 22 लोगों की मौत, नाव मालिक पर केस दर्ज

केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलटने से महिलाओं और बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई. हाउसबोट में 40 से अधिक लोग सवार थे. नाव मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.