राज्यसभा में कांग्रेस के विपक्ष के नेता रहे गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने कहा है कि किसान आंदोलनसे जुड़े मामले में सरकार को हठधर्मी नहीं होना चाहिए. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे मुसलमान होने पर गर्व है. मेरी राज्यसभा में पारी खत्म हुई है, राजनीति अभी बाकी है. वरिष्ठ नेता आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 136 बरस की हो गई है.क्योंकि पुरानी पार्टी है, अगर बीजेपी का कोई मुकाबला कर सकता है, तो वह कांग्रेस ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि लोकल पार्टियां भी कांग्रेस की तरफ ही देखते हैं. लोग कांग्रेस से अपेक्षा रखते हैं कि वह रूलिंग पार्टी से मुकाबला करते हैं. कांग्रेस को मजबूत देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए. जब ये सब होने लगेगा तो नई कांग्रेस उभर कर आ जाएगी.