कृषि बिल को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने है, दोनों किसी भी स्तर पर अपने कदम पीछे करने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं, निलंबित सासंद अपनी मांगों के साथ धरने को जारी रखे हुए हैं, आठों सांसद रात भर संसद परिसर में धरने पर बैठे रहे तो वहीं विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया और कृषि बिल को वापस लेने की मांग की है, और कहा है कि जब तक तीन मांगे पूरी नहीं होती, तब तक राज्यसभा का बहिष्कार जारी रखेंगे.