हंगामा है बरपा : लखनऊ महोत्सव में गाएंगे गुलाम अली

  • 0:39
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2015
असहनशील को लेकर चल रही तमाम बहसों के बीच एक अच्छी खबर ये आई है कि लखनऊ में पाकिस्तानी गज़ल गायक ग़ुलाम अली का कार्यक्रम होगा. उन्होंने NDTV से बात करते हुए बताया कि वो लखनऊ महोत्सव में शामिल होंगे और साथ ही तीन दिसंबर को गज़ल नाइट्स में भी भाग लेंगे..