Fake Embassy Ghaziabad News: गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में बड़ी गाड़ियां, नकली नंबर प्लेटें समेत कई सामान बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन जैन नामक एक युवक इस फर्जी दूतावास गैंग का सरगना है. उसने गाजियाबाद में एक दो मंजिला मकान को किराए पर लेकर उसे फर्जी दूतावास का रूप दे दिया था. इस इमारत में विदेश मंत्रालय जैसी गतिविधियों का नाटक किया जा रहा था. #Ghaziabad #FakeEmbassy #HarsvardhanJain