Ghatkopar Hoarding Accident: Mumbai में हवा की गति के हिसाब से डिज़ाइन नहीं किया गया | News@8

  • 17:05
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

 

Mumbai Ghatkopar Hoarding Collapsed: मुम्बई के घाटकोपर में 13 मई को होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी और 74 घायल हो गये थे। अब मुंबई क्राइम ब्रांच की SIT की चार्जशीट में GRP और BMC अधिकारियों के बीच मिलीभगत की बात कही गई है। 3,299 पन्नों की दाखिल चार्जशीट में SIT ने चेतावनियों की अनदेखी ,नींव की डिजाइन और निर्माण की गलतियां भी गिनाई हैं। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पहले ही निलंबित किया जा चुका है और अन्य पर जांच चल रही है ।

संबंधित वीडियो