घाटकोपर इमारत हादसा: क्‍या कहते हैं मलबे से 14 घंटे बाद जीवित निकले राजेश दोशी

  • 4:33
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2017
मुंबई के घाटकोपर में मंगलवार को गिरी इमारत के मलबे से करीब 14 घंटे बाद निकाले गए राजेश दोशी अभी आइसीयू में हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. राजेश दोषी को मंगलवार की रात करीब 12.40 पर मलबे से निकाला गया था. राजेश ने अपने बेटे को फोन कर अपने फंसे होने की जानकारी दी थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी. राजेश दोशी से बात की हमारे संवाददाता सोहित मिश्रा ने.

संबंधित वीडियो