Georgia के एक भारतीय रेस्टोरेंट में 11 भारतीय नागरिकों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में जॉर्जिया का एक नागरिक भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सभी शव रेस्तरां के उस कमरे में मिले, जहां कर्मचारी सो रहे थे. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में रेस्तरां के कर्मचारी भी शामिल हैं. मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं है. ऐसे कोई निशान नहीं हैं, जिससे लगे कि उनकी मौत किसी दुर्घटना के कारण हुई है. शुरुआती जांच में मौत का कारण रोशनी की कमी के कारण बंद कमरे में जेनरेटर का इस्तेमाल बताया जा रहा है. मृतकों में से एक समीर कुमार (26) पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना शहर का रहने वाला था.