GE एयरोस्पेस भारत में बनाएगा फाइटर जेट इंजन बनाएगा, अमेरिका में हुई बड़ी डील

पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. वहां एक बड़ी डील हुई है. जीई एयरोस्पेस और एचएएल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत जीई भारत में फाइटर जेट इंजन बनाएगी. भारत में अत्याधुनिक एफ 414 इंजन बनाए जाएंगे.इससे भारत दक्षिण एशिया में और मजबूत बनेगा.