गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक बिखेरेंगी सुरों का जादू, NDTV की खास बातचीत में कही ये बात

  • 4:22
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2022
दही हंडी बीत गई, गणपति के स्वागत की तैयारी है और नवरात्रि का भी बेसब्री से इंतजार है. नवरात्रि में गरबा और उसमें गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के गीत सुन पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. 2 साल बाद फाल्गुनी पाठक फिर से बोरीवली के प्रमोद महाजन मैदान पर शो ब्लिट्स इवेंट एंड एंटरटेनमेंट नवरात्रि उत्सव में अपने गीतों से धूम मचाने को तैयार हैं.