सुपरस्टार सलमान ख़ान की हत्या की साज़िश रची जा रही थी। हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने इसका खुलासा किया है। हरियाणा एसटीएफ ने लॉरेंस गिरोह के वांटेड गैंगस्टर संपत नेहरा को बुधवार को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया था। पुलिस के मुताबिक संपत ने मुंबई जा कर सलमान के आने-जाने का समय और उनके सुरक्षाकर्मियों के बारे में जानकारी भी जुटाई थी।