गैंगस्टर रवि पुजारी को पेशी के लिए मुंबई लाया गया है, यहां रवि पुजारी के खिलाफ मुंबई में 78 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कभी छोटा राजन गिरोह के साथ जुड़े रहे रवि पुजारी ने बाद में अपना अलग गिरोह बनाकर हफ्तावसूली करने लगा था. विदेश में रहकर मुंबई में अपराध को अंजाम देने वाला रवि पुजारी में बॉलीवुड में अपनी दहशत फैला रखी थी. पुजारी को दक्षिण अफ्रीका के सेनेगल से भारत लाया गया था.
Advertisement
Advertisement