Gangster Lawrence Bishnoi News: बड़ा होकर क्या बनना चाहता था लॉरेंस? बचपन के दोस्त ने बताया

  • 2:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2024

12 अक्टूबर को एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई और उस हत्या के बाद एक नाम लगातार चर्चा में है ये नाम है लॉरेंस बिश्नोई. पहले लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली और उसके बाद लॉरेंस से जुड़ी खबरें और बयान एक एक करके सामने आने लगे. बयान लॉरेंस के विरोध में भी आए और उसके समर्थन में भी. ऐसे में NDTV की टीम पहुंची पंजाब के उस गांव में जो राजस्थान के बॉर्डर पर है. हमारा मकसद कहीं से भी किसी भी ऐसे आदमी का महिमा-मंडन करना नहीं है, जो देश के कानून का पालन नहीं करता. हमारा मकसद इतना भर है कि खबर को कवर करते वक्त हर पक्ष को सुना जाए. देखिए, लॉरेंस के गांव से हमारे सहयोगी मुकेश सिंह सेंगर की ये खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो