महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुंबई के गणेशोत्सव मंडल आगे आए हैं. बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति ने सभी मंडलों से अपनी सजावट निधि में कटौती कर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे देने की अपील की है. समन्वय समिति ने 10 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है. मुम्बई में तकरीबन 10 हजार सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल हैं औऱ ज्यादातर समन्वय समिति की अपील मान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आ रहे हैं. चिंचपोकली गणेशोत्सव को इस साल 100 बरस पूरे हो रहे हैं. मंडल ने बड़े पैमाने पर सजावट की योजना बनाई थी पर अब कटौती कर 5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है.