Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जमकर पैसे ड्रग्स शराब का इस्तेमाल हो रहा है. यह खुलासा चुनाव आयोग की उस रिपोर्ट से हुआ है, जिसमें आयोग ने अलग-अलग आइटम्स की की जब्ती का डाटा जारी किया है. दिल्ली केस हाई प्रोफाइल चुनाव में अब तक 215 करोड़ से ज्यादा के कैश, ड्रग्स, शराब जैसे आइटम्स का सीजर किया गया है....चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक दिल्ली चुनाव में अभी तक 88 करोड़ रुपए से ज्यादा का नारकोटिक्स और ड्रग्स भी सीज किया गया है, जो पिछले चुनाव में जप्त किए गए 8 करोड़ के नारकोटिक्स से 1000% से भी ज्यादा है. इस बार के चुनाव में सोना चांदी जैसे आइटम भी भरपूर मात्रा में पकड़े गए हैं.