भारत के पहले ह्यूमन स्पेस मिशन ‘गगनयान’ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस मिशन के लिए चुने गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में स्पेस जाने की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. शुक्ला का चयन भारत का पहला ‘गगनयात्री’ यानी एस्ट्रोनॉट के रूप में किया गया है. उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) मिशन के लिए भारत का गगनयात्री बनाया गया है. गगनयान मिशन पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कैसै इस मिशन सेमजबूत होंगे भारत-अमेरिका के रिश्ते.