जब हमने दिल्ली के यूथ से पूछा 5 मसालों का इग्लिश नाम

  • 2:57
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2019
भले ही कोई कितना ही हेल्थ कॉन्सियश क्यों न हो जाए, कितना ही अपनी जुबां के जायके पर कंट्रोल कर ले, लेकिन सच तो यह है कि हर दिल्ली वाला दिल से तो फूडी होता ही है. चटपटा और मसालेदार खाना तो दिल्ली वालों के दिल में खुशी की लहर और मुंह में खूब सारा पानी ला देता है. मसालेदार खाना तो मानों दिल्ली के लोग हर रोज खा सकते हैं और जितना चाहे खा सकते हैं...

संबंधित वीडियो