कोरोना के मरीजों के लिए फंगल इन्फेक्शन (Mucormycosis) नई मुसीबत बनता जा रहा है. मुंबई (Mumbai) और अहमदाबाद में कमजोर इम्यूनिटी वाले कोरोना मरीजों में यह संक्रमण (Fungal Infection) फैल रहा है. अहमदाबाद (Ahmedabad) में दो मरीजों की इससे मौत भी हो गई है. यह आंखों में सूजन, अल्सर, कम रोशनी के तौर पर दिख सकता है. यह दुर्लभ बीमारी अहमदाबाद में ही 5 और मुंबई में 20 कोविड मरीजों को चपेट में ले चुका है. डायबिटीज के मरीजों के लिए तो यह बेहद जानलेवा है. आंखों के बाद मस्तिष्क में फंगल इन्फेक्शन फैलने के बाद मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है.