झाड़ू-पोछा लगाने से IPL में इतिहास रचने तक: जानिए रिंकू सिंह के संघर्षों की कहानी

आईपीएल में  अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाने के लिए  रिंकू सिंह आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर इतिहार रच दिया है.  NDTV के विशेष कॉन्क्लेव में रिंकू सिंह ने कहा कि मेरे पापा गैस सिलेंडर पहुंचाते थे, मुझे पोछा लगाने का काम मिल रहा था, लेकिन मैंने क्रिकेट को चुना. आर्थिक तंगी के कारण सफाई का काम करने का मन बनाया. लेकिन वहां मन लगा. इसके बाद मैंने उसको छोड़कर क्रिकेट में आया. यहां मेरा मन लग रहा था और मुझे सफलता मिली.
 

संबंधित वीडियो