शेर से लेकर तेंदुआ तक, किसने-किसे लिया गोद, बता रहे हैं वन अधिकारी विजय बारब्दे

  • 7:00
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2021
मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में शेर से लेकर तेंदुआ और हिरण जैसे कई वन्य प्राणी हैं. जिनके देखभाल में लाखों रुपये खर्च होते हैं. साल 2013 में सरकार ने जानवरों को गोंद लेने की योजना बनाई थी जिसके तहत कोई भी एक प्राणी के देखभाल खर्चा उठाकर उसे गोंद ले सकता है. नेशनल पार्क के वन अधिकारी विजय बारबदे के मुताबिक इस साल बड़ी संख्या में लोग गोद लेने के लिए सामने आए हैं जिनमे नेता, सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी भी हैं.

संबंधित वीडियो