दिल्ली एनसीआर में हजारों लोगों का करोड़ों रुपए ATM में क्लोनिंग चिप लगाकर ठगे जाने के बावजूद दिल्ली पुलिस और बैंक के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. बीते 24 तारीख को दिल्ली के अर्जुन नगर के एक ATM में पैसा निकालने वाले लोगों ने देखा कि कैसे ATM की मशीन में चिप और कैमरा डिवाइस लगाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद अब बैंक ने ATM में डिवाइस लगाने वाले एक संदिग्ध का फोटो रिलीज किया है. अर्जुन नगर के उसी ATM में चिप और जिवाइस का पता लगाने वाले शख्श से बात की हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने. देखिए यह रिपोर्ट...