Manmohan Singh Health Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि 92 वर्षीय सिंह को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया. सिंह के अस्पताल में भर्ती होने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है. एम्स के अंदर लगातार सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को बढ़ाया जा रहा है.