पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अरेस्ट, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

  • 2:22
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2020
इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत बीजेपी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. दरअसल धारा 144 लगी होने के बावजूद बीजेपी नेता कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. बीजेपी का आरोप है कि माफिया के खिलाफ मुहिम के नाम पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ दुर्भावनावश कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले धरना प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. बीजेपी राज्य सरकार पर वादाखिलाफी और अफसरों पर मनमानी का आरोप भी लगा रही है.

संबंधित वीडियो