Former Governor Satypal Malik का निधन, 3 महीने से RML Hospital में थे भर्ती, किस वजह से हुआ देहांत

  • 1:19
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2025

Satyapal Malik Demise: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का 79 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया है. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज RML अस्पताल में चल रहा था. मलिक के निधन की जानकारी उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है. उनका पार्थिव शरीर आर.के.पुरम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा और कल लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

संबंधित वीडियो