पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा और समाजसेवी ईश्वर चन्द विद्यासागर की मूर्ती तोड़े जाने के बाद से बीजेपी और टीएमसी खेमे में तलवारें खिंची हुई हैं. चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार रात दस बजे प्रचार समाप्त करने का आदेश दिया है. तय समय से लगभग 20 घंटे पहले. इस पर विपक्ष ने चुनाव आयोग को घेरना शुरू किया है. इस मुद्दे पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने NDTV से बात की. उन्होंने कहा कि अगर एक संवैधानिक संस्था ने कोई फैसला लिया है तो उसपर ज्यादा बात नहीं की जा सकती. जिन राजनीतिक दलों को इस फैसले से दिक्कत है उन्हें अदालत में इसे चुनौती देनी चाहिए.