Operation Sindoor: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो विदेश सचिव ने सांसदों को ये बताया कि सीजफायर की पहल पाकिस्तान DGMO की ओर से की गई थी और अमेरिका का इसमें कोई रोल नहीं था। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विदेश मंत्री के बयान पर भी चर्चा हुई।