फोर्ड ने फीगो को नए अवतार में पेश किया है। खासकर लुक और इंटीरियर में खूब बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें अस्पायर जैसा ही फ्रंट ग्रिल लगाया गया है, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये कार स्विफ्ट से टक्कर ले पाएगी। नई फीगो में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजिन विकल्प दिए गए हैं।