पुलगांव आयुध डिपो में लगी उस भीषण आग के पीछे 'खराब माइंस' वजह : सूत्र

महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव में केंद्रीय आयुध डिपो में लगी आग के सूत्रों की मानें तो यह आग खराब माइंस के चलते लगी। NDTV को सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी।