भारत से अलग होकर बना एक देश पाकिस्तान, ये अक्सर चर्चाओं में रहता है और चर्चाओं से ज्यादा विवादों में..भारत के साथ इसके रिश्ते हमेशा से ही अच्छे नहीं रहे..भारत और पाकिस्तान के बीच कई युद्ध लड़े जा चुके हैं औऱ जब भी दोनों देशों में जंग हुई हमेशा पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी..भले ही वो 1947-48 की जंग हो, 1965 का युद्ध हो, 1971 का युद्ध हो या फिर 1999 का कारगिल युद्ध..हार हमेशा पाकिस्तान के ही हाथ लगी..और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बाकि देशों के साथ भी जब पाकिस्तान ने जंग की तो उसे हार ही झेलनी पड़ी..मगर उसके बाद भी कभी आपने नोटिस किया है कि पाकिस्तानी सेना के अफसरों की वर्दी पर मेडल लटके होते हैं..अब जब पाकिस्तान कोई जंग जीत ही नहीं पा रहा तो फिर सेना को मेडल क्यों मिल रहे हैं..ये किस बात के मेडल हैं जो उनकी वर्दी पर लटके हैं..