Congress Worker Protest Bahraich: कांग्रेस पार्टी लगातार ज़िला इकाइयों को मज़बूत करने और उन्हें ज़्यादा शक्तियां देने की बात कह रही है । इसी के तहत तीन दिनों में पार्टी आलाकमान ने देशभर के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई और उनकी राय ली गई । लेकिन हाल ही में राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी की तारीफ़ भी कर रहे हैं और कुछ एक्शन की उम्मीद भी । हाल ही में राहुल गांधी ने गुजरात में पार्टी के एक कार्यक्रम में ये कहके सबको चौंका दिया था कि राज्य में पार्टी के कई नेता बीजेपी के लिए काम करते हैं । शुक्रवार को जिलाध्यक्षों के साथ जब बैठक चल रही थी तभी उत्तर प्रदेश के बहराइच से आए कई कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने ज़िले के अध्यक्ष के खिलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे । जानिए क्यों ?