पश्चिम बंगाल में लड़कियों की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले जैसे आम हैं. इनके पीड़ितों को मिलने वाला सरकारी मुआवजा तीस से पचास हज़ार के बीच होता है. मगर पहली बार इस जाल से बचकर निकली एक लड़की को 6 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की बात है. छह साल पहले इस लड़की को कोलकाता से 70 किलोमीटर दूर से पुणे ले जाया गया था. वो बच कर निकल आई, लेकिन अप्रैल मे जो मुआवज़ा घोषित हुआ है, वह अब तक नहीं मिला है.