फुटपाथ पर फुटबॉल : झुग्गी में रहती हैं और फुटपाथ पर प्रैक्टिस करती हैं मैरी

  • 4:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2017
देश में फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन 11 मिलियन प्रोग्राम के तहत जिन 11 स्कूली फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था, उनमें से एक मैरी प्रकाश नायडु हैं. जो मुंबई में किंग सर्कल में झुग्गी में रहती हैं. सालों पहले उसका घर पक्का था, लेकिन पाइप लाइन पर होने की वजह से साल 2010 में तोड़ दिया गया था. अब वो झुगी में रहती है और सड़क पर ही फुटबॉल की प्रैक्टिस करती है.

संबंधित वीडियो