'दूषित ऑक्सीजन-पानी से भी ब्लैक फ़ंगस का ख़तरा...'

विदेशों में भी कोविड-19 का खूब प्रकोप रहा, खूब स्टेरॉइड का इस्तेमाल हुआ, लेकिन ब्लैक फ़ंगस के मामले हमारे ही देश में इतने ज्‍यादा क्‍यों हैं? यह सवाल इस समय ज्‍यादातर लोगों को मन में उठ रहा है. ब्‍लैक फंगस या Mucormycosis से महाराष्ट्र में 90 मौतें हो गई हैं. अब फ़ूड एंड ड्रग फ़ाउंडेशन और एक्‍सपर्ट्स ने सवाल उठाया कि क्या हम दूषित ऑक्सीजन और इसमें डिस्टिल्ड वॉटर की जगह नल के पानी का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे, क्‍योंकि इससे भी ब्लैक फ़ंगस का ख़तरा बढ़ता है.