बैलों के साथ किया 'किकी चैलेंज', वीडियो हुआ वायरल

  • 2:43
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2018
इन दिनों हर कोई KiKi Challenge को कॉपी कर रहा है. चलती हुई कार के साथ डांस करते हुए कई सेलेब्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, लेकिन तेलंगाना का एक वीडियो सबसे अलग है. यहां के 24 वर्षीय अनिल कुमार और 28 वर्षीय पिल्ली तिरुपति कार नहीं बल्कि धान के खेत में बैल के साथ किकी चैलेंज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन्होंने पहले तो बैल को धक्का दिया और फिर खेत में चलते हुई बैल के साथ डांस करने लगे. इस वीडियो को कॉमेडियन और टीवी शो होस्ट ट्रेवोर नोवाह ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.