UK में मिले कोरोनावायरस स्ट्रेन के बाद वहां से भारत आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया गया था. बैन हटने के बाद आज एयर इंडिया की पहली फ्लाइट वहां से देश आ रही है. इस फ्लाइट में 246 यात्री हैं. फ्लाइट बैन के बाद आज से दोनों देशों के बीच हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं. 23 दिसंबर को सरकार ने घोषणा की थी कि 31 दिसंबर तक दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इसे बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया गया था.