श्रीनगर में खुल रहा है पहला मल्टीप्लेक्स, आतंक की वजह से बंद किए गए थे हॉल

  • 6:18
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2022
कश्मीर में एक बार फिर लंबे अरसे के बाद सिनेमा का दौर शुरू होने जा रहा है. सितंबर के महीने में कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स पूरी तरह से शुरू होने जा रहा है. जिसमें 520 लोगों के बैठने की क्षमता वाले तीन सिनेमा हॉल होंगे. इसी बारे में बात की नीता शर्मा ने विजय धर से.