वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने कृषि कानूनों पर यू-टर्न क्यों लिया. जबकि पहले के समय में कांग्रेस ने इन्हीं सुधारों का समर्थन किया था. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसकी सरकारों ने घोषणापत्र में वादे के बावजूद किसानों का कर्ज माफ किया. जनता ने उन पर भरोसा किया, लेकिन कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया.