धंधा मंदा है... मंदी आ रही है.. गाड़ी नहीं बिक रही... बिस्किट तक नहीं बिक रहे... ऐसी तमाम बातें हो रही हैं देश में. रोज़गार बढ़ना चाहिए. रोज़गार जाने की बात हो रही है. इन सब के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर तमाम क़दम उठाने का ऐलान किया. ऐसा लग रहा था कि बजट की स्पीच दुबारा दे डाली. तमाम क़दम उठाए हैं इन सभी मुद्दों पर विस्तार से बात हुई ख़बरों की ख़बर के आज के एपिसोड में संकेत उपाध्याय के साथ.