शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के दो साल बाद दिल्ली पुलिस बस ये कहने को तैयार है कि ये मौत नैचुरल नहीं है। शुक्रवार को सुनंदा पर बने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आ जाने की ख़बर के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा- जो भी कार्रवाई होगी, मेरिट पर होगी। सवाल है कि क्या सुनंदा पुष्कर की मौत के रहस्य से पर्दा हट जाएगा? क्या सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई? क्या उसे ज़हर दिया गया? या क्या ये आत्महत्या थी? ये सारे सवाल अभी भी बने हुए हैं।