फिल्म 'कबीर सिंह' की खूबियां और खामियां

'कबीर सिंह' रीमेक है 2017 में रिलीज़ हुई तेलुगू फ़िल्म 'अर्जुन रेड्डी' का और इसका भी निर्दशन किया था संदीप वांगा ने. फिल्म की कहानी में कबीर मेडिकल कॉलेज का टॉपर स्टूडेंट है और पूरा कॉलेज उसके ग़स्से और बेबाकपन से घबराता है. और उसका बेबाकपन कई बार बदतमाज़ी में भी तब्दील हो जाता है और उसके गुस्से और बदतमीज़ी से उसका कॉलेज और परिवार भी परेशान रहता है. तभी कबीर सिंह की जिंदगी में आती है प्रीति, जिससे कबीर सिंह इश्क कर बैठता है और फिर उसकी ज़िंदगी में आता है एक तूफान. ये तूफ़ान क्या है और क्या कबीर इससे निकल पाएगा. ये आपको फ़िल्म देखकर ही पता लगेगा. पर फिल्म की खामिया खूबियां यहां जानने को मिलेंगी.

संबंधित वीडियो